भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही कप्तानी से संन्यास ले लिया हो, लेकिन 199 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी की आदत बदल नहीं पाई है. इसका एक नमूना पुणे में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड के वनडे मैच के दौरान देखने को मिला.

जब धोनी भूले वो नहीं रहे टीम के कप्तान-

  • भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया.
  • इस दौरान 27वें ओवर में जब इऑन मॉर्गन बल्लेबाजी कर रहे थे तो पंड्या द्वारा कराई गई आखिरी गेंद इऑन के बल्ले को छुते हुए निकली.
  • यह गेंद को धोनी ने तुरंत ही लपक लिया.
  • इसके बाद धोनी ने आउट की अपील की जिसे अंपायर ने ख़ारिज कर दिया.
  • इसके बाद धोनी यह भूल गये की वो टीम के कप्तान नहीं रहे और तुरंत ही डीआरएस की मांग की.
  • लेकिन डीआरएस लेने का अधिकार कप्तान के हाथ में होता है.
  • दूसरे ही पल धोनी ने कोहली की ओर इशारा कर डीआरएस लेने को कहा.
  • कप्तान विराट ने भी डीआरएस का इशारा कर दिया.
  • फैसला भारत के पक्ष में रहा.
  • इऑन मॉर्गन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
  • एक बार फिर धोनी ने एक चतुर निर्णय लिया और कोहली ने उनका साथ दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें