भारतीय बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगड़ ने कहा, ‘भारतीय टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ उनका मानना है कि एलिस्टेयर कुक और हसीब हमीद के पहले घंटे में कैच छोड़ने से भारत ने मेहमान टीम के मध्यक्रम को शुरूआत में ही निशाना बनाने का मौका गंवा दिया है.
‘कैच नहीं टपकाते तो फायदे में रहते’-
- बांगड़ ने कहा कि कप्तान एलिस्टेयर कुक और पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद के पहले घंटे में कैच छोडऩे से भारत ने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर को निशाना बनाने का मौका छोड़ दिया है.
- उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच के पहले दिन पहले सत्र में हमेशा विकेट से मदद मिलती है.
- ‘हमने कुछ कैच छोड़े जिससे हम बल्लेबाजी क्रम को शुरूआत में निशाना नहीं बना पाए. इससे हमें नुकसान हुआ.’
- उन्होने अपनी बात को जारी रखते हए कहा कि यदि हम वो कैच पकड़ लेते तो स्थिति दूसरी रहती.
- इससे हम बेहतर शुरुआत कर सकते थे, और दूसरी टीम के मध्यक्रम पर इसका दबाव पड़ता.
- अजिंक्य रहाणे ने मोहम्मद शमी की तीसरी की गेंद पर गली में कुक का कैच छोड़ा.
- उस समय कुक ने खाता भी नहीं खोला था.
- मुरली विजय ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज हमीद का कैच छोड़ा जो उस समय 13 रन बनाकर खेल रहे थे.
- उस समय टीम का स्कोर 24 रन था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट LIVE: दूसरे दिन इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें