रांची वनडे मुकाबले में टीम इंडिया शिकस्त झेलनी पड़ी है, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के धुरंधर को 19 रन से हराया, इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज दो-दो की बराबरी पर आ गई है.
न्यूज़ीलैण्ड ने दिया था 261 रनों के लक्ष्य-
- कीवी टीम ने भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा था.
- 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 241 रनों पर ऑल आउट हो गई.
- इसके साथ ही कप्तान धोनी का अपने मैदान पर सीरीज जीतने का सपना टूट गया.
- न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे.
न्यूज़ीलैण्ड की पारी-
- मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली.
- इसके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका.
- टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने लिए.
- इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला.
कमज़ोर रही भारतीय बल्लेबाज़ी-
- टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजी रही.
- ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली और विराट कोहली ने 45 रन बनाए.
- इसके अलावा कोई भी भारतीय उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.
- आखिरी विकेट के लिए धवल कुलकर्णी और उमेश यादव ने 34 रन जोड़े.
- कुलकर्णी 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
- बात करें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों तो तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.