Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

2nd वनडेः न्यूजीलैण्ड ने सीरीज में बनाई 1-1 की बराबरी!

ind-vs-nz

भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच दूसरा मुकाबला कांटेदार रहा। इस मैच में धोनी की सेना कीवियों के चक्रव्यूह से पार नहीं पर सकी। जीत हार का फैसला मैच के अंतिम ओवर में हुआ जब भारतीय टीम 50वें ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। न्यूजीलैण्ड ने 6 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वन-डे सीरीज का दूसरा मैच फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया। इससे पहले मैच को जीत कर भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई थी। अब 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है।

 

प्लेयिंग 11:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत भुमराह.

न्यूजीलैंड टीम- टॉम लेथम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, एंटन डेविच, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), एम सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

 

लाइव अपडेट:

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी शुरू-

0-5 ओवर: न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खो कर 20 रन.

5-10 ओवर: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन एक विकेट के नुकसान पर.

10-15 ओवर: 85 रन न्यूजीलैंड के खाते में.

15-20 ओवर: न्यूजीलैंड का स्कोर 115 रन.

20-25 ओवर: न्यूजीलैंड 131 पर 2 विकेट के नुकसान पर.

25-30 ओवर: 156 रन न्यूजीलैंड ने बनाये है. इस बीच मेहमान टीम का कोई नुकसान नही हुआ.

30-35 ओवर: 176-3 न्यूजीलैंड.

35-40 ओवर: न्यूजीलैंड 202 रन बनाये 3 विकेट के नुकसान पर.

40-45 ओवर: न्यूजीलैंड के 224 रन 6 विकेट के नुकसान पर.

45-50 ओवर: न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खो कर 242 रन बनाये.

 

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है.

इंडिया की बल्लेबाज़ी शुरू:

0-5 ओवर: 18 रन बिना किसी नुकसान के.

5-10 ओवर: भारत 35 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

10-15 ओवर: भारत का स्कोर 57 दो विकेट के नुकसान पर.

15-20 ओवर: भारत का स्कोर 74 रन 4 विकेट के नुकसान पर.

20-25 over: 4 विकेट खो कर 97 रन बनाये है.

Related posts

CCTV: इलाहाबाद में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, सामने आया वीडियो

Praveen Singh
7 years ago

CT17 फाइनल मैच का काउंटडाउन शुरू!

Kamal Tiwari
8 years ago

सिर काटने के बाद 18 महीने तक ज़िंदा रहा ये मुर्गा

Shashank
7 years ago
Exit mobile version