Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अफ्रीका की धरती पर टक्कर देने को तैयार भारतीय टीम

 

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंची है. न्यूलैंड्स स्टेडियम में घुसते ही टीम इंडिया के सामने दो पिच थीं. एक पर उसे शुक्रवार को अभ्यास करना था तो दूसरे पर उसे पांच तारीख से पहला टेस्ट मैच खेलना है. एक हल्की भूरे रंग की तो दूसरी हरी घास के साथ गाढ़े भूरे रंग की. हल्की भूरे रंग की पिच पर टीम इंडिया ने अभ्यास किया जबकि दूसरी पिच वह है जिस पर उसे पहला टेस्ट मैच खेलना है.

अफ़्रीकी जमीन पर चुनौती को तैयार टीम

तीन साल पहले की बात करें तो भारतीय टीम ऐसी पिच को देखकर परेशान हो जाती थी लेकिन इस बार टीम इंडिया के सदस्य इसको लेकर ज्यादा चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अभ्यास में जमें हुए हैं. साउथ अफ्रीका की जमीन पर कड़ी टक्कर देने के इरादे से भारतीय टीम पहुंची हैं. देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत भारतीय टीम के लिए किस प्रकार सहायक सिद्ध होती है.

आईपीएल: गैरी कर्स्टन और नेहरा संभालेंगे RCB की जिम्मेदारी

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे विशाखपट्टनम में खेला गया था.रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था. आज श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता मिला और पहली पारी में श्रीलंका केवल 215 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने श्रीलंका को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया.

भारत ने लगातार 8वीं सीरीज जीत दर्ज की

तीसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली. रोहित शर्मा आज जल्दी आउट हो गए लेकिन शिखर धवन और श्रेयस ने टीम को मजबूती प्रदान की. श्रेयस ने 65 रनों की पारी खेली. जबकि शिखर धवन ने शतक बनाया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ भारत ने लगातार 8वीं ODI जीत दर्ज की.

INDvsSL: भारत ने लगातार 8वीं ODI सीरीज जीती

Related posts

LIVE INDvsENG 5th Test: इंग्लैंड के 477 रनों का पीछा करते इंडियन बल्लेबाज़.

Namita
8 years ago

VIDEO: सिर्फ 2 सेकंड में पुलिस ने बचाई बच्चे की जान, रोंगटे खड़े कर देगा ये नजारा

Praveen Singh
7 years ago

India’s dancing superstar 2017 Lucknow audition

somyatabisht1999
7 years ago
Exit mobile version