भारत और श्रीलंका (india vs srilanka) के बीच 5वां एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. इसके पहले भारत 4-0 की बढ़त के साथ क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरा है. श्रीलंका को अपने घरेलु मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. मैथ्यूज (angelo mathews) अर्धशतक लगाकर इस मैच में श्रीलंका को एक ठीक-ठाक स्कोर तक ले जाने की कोशिश में जुटे हैं.
थिरिमाने आउट, मैथ्यूज (angelo mathews) जमे हुए:
- क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलने से बचना होगा.
- श्रीलंका की शुरुआत रही है और श्रीलंका ने अपने 3 विकेट 63 रनों के स्कोर पर ही गँवा दिए.
- भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए.
- वहीँ बुमराह ने भी उपुल थरंगा को चलता कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया.
- श्रीलंका की टीम की हालत इस मैच में भी कुछ खास अच्छी नही लग रही है.
- हालाँकि टीम अब ख़राब शुरुआत से उबरने काफी हद तक उबरती दिखाई दे रही है.
- लेकिन थिरिमाने ने अर्धशतक लगाकर टीम को सँभालने का काम किया है.
- जबकि मैथ्यूज ने भी अपने 50 रन पूरे किए.
- दोनों बल्लेबाजों के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई.
- श्रीलंका ने 12 ओवर के खेल में ही 69 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गँवा दिए थे.
- वहीँ भारत को भुवनेश्वर कुमार और बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज सफलता नहीं दिला सका है.
- वहीँ 4 विकेट श्रीलंका ने खोये हैं.
- श्रीलंका ने 38 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं.