भारत और श्रीलंका (india vs srilanka) के बीच 5वां एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. इसके पहले भारत 4-0 की बढ़त के साथ क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरा है. श्रीलंका को अपने घरेलु मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है.
पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खड़ा किया था विशालकाय स्कोर:
- भारत ने पिछले यानी चौथे एकदिवसीय में रनों का अम्बार लगा दिया था.
- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया था.
- जबकि मनीष पाण्डेय और महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवरों में जमकर रन बटोरे.
- वहीँ श्रीलंका की टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं.
- नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही टीम को भारत के सामने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
श्रीलंका की ख़राब शुरुआत:
- क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलने से बचना होगा.
- श्रीलंका की शुरुआत रही है और श्रीलंका ने अपने 3 विकेट 63 रनों के स्कोर पर ही गँवा दिए हैं.
- भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए हैं.
- वहीँ बुमराह ने भी उपुल थरंगा को चलता कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया है.
- श्रीलंका की टीम की हालत इस मैच में भी कुछ खास अच्छी नही लग रही है.
- श्रीलंका ने 12 ओवर की समाप्ति पर 69 रन बना लिए हैं.
- जबकि 3 विकेट श्रीलंका ने खोये हैं.