भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 22 ओवर का ही खेल हुआ। इसके बावजूद भारतीय टीम मेज़बान टीम के शुरूआती 2 विकेट झटकने में सफल रही।
मेज़बान टीम को मिले 2 झटके :
- भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही सधी हुई गेंदबाजी की।
- पहले 22 ओवर में ही मेजबान टीम को 62 के कुल स्कोर पर दो झटके दिए।
- सुबह के खेल में ईशांत शर्मा ने पहला विकेट और अश्विन ने दूसरा विकेट लिया।
- इन झटकों से भारतीय टीम मेजबानों को बैकफुट पर धकेलने में कामयाब रही।
कांस्य विजेता साक्षी को मुख्यमंत्री देंगे लक्ष्मीबाई पुरस्कार !
- इस समय वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 32* और मार्लन सैमुअल्स 4* बनाकर खेल रहे हैं।
- आपको बता दें कि एंटीगुआ में पहला टेस्ट मैच पारी और 92 रन जीता से भारत ने जीता था।
- तीसरा टेस्ट 237 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
- इसके साथ ही अब भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गयी हैं।
- कप्तान कोहली की सेना को अब अपनी नंबर एक रैंकिंग बनाये रखने के लिए जीत दर्ज करनी ही होगी।