धर्मशाला में टॉस के लिए उतरते ही टीम इंडिया इतिहास रचेगी. भारतीय टीम रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट मैदान पर 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी.

बनेंगे कई अहम रिकार्ड्स-

  • रविवार को मैदान पर उतरने के साथ ही भारतीय टीम एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी.
  • भारतीय टीम रविवार को 900 वनडे मैच खेलने वाली पहली अंतराष्ट्रीय टीम बन जाएगी.
  • भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (888) है जबकि पाकिस्तान (866) तीसरे पायदान पर है.
  • इसके अलावा भारत के लिए 900वें वनडे मुकाबले में एम एस धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
  • धोनी भारत के 700वें, 800वें और 900वें मुकाबले में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान भी बन जाएंगे.
  • अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो ये 900वें मैच में उसकी 455वीं जीत होगी.
  • पर अगर वो इस मैच को गंवा देता है तो ये उसकी 400वीं हार होगी.

जीत से ज्यादा धर्मशाला में हारा है भारत-

  • धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच से पहले अगर इस ग्राउंड के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो यहां भारत को जीत से ज्यादा हार मिली है.
  • भारत ने इस स्टेडियम में कुल तीन वन डे मैच खेले हैं.
  • जिनमें से 2 में उसे हार और 1 में जीत मिली है.

 

यह भी पढ़ें: कल होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला!

यह भी पढ़ें: नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है धोनी!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें