न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा और धोनी अपने घर में सीरीज जीतने का जश्न मनाना चाहेंगे.
सीरीज में 2-1 से आगे है भारतीय टीम-
- भारत ने इस सीरीज का पहला और तीसरा मैच जीता था.
- टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे है.
- न्यूज़ीलैण्ड ने दूसरा मैच जीता था.
- भारत को धर्मशाला और मोहाली में जीत के बाद दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा था.
- 26 अक्टूबर को भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ रांची के एचईसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उतरेगी.
- उसका उद्देश्य न्यूजीलैंड का हरा कर ये सीरीज अपने नाम करना होगा.
- दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिये सीरीज में बने रहने के मकसद से यह करो या मरो का मुकाबला है.
- मौसम में नमी को देखते हुए रांची में भी स्विंग और सीम गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं.
संभावित टीमें :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ल्यूक रोंन्ची, मिचेल सैंटनर, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी, एंटन डेविच.