भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत ने अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने अपना कब्ज़ा जमाया है. भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है. इस विवादास्पद और रोमांचक सीरीज में एक मैच ड्रा के साथ भारत ने खुद को इस सीरीज का विजेता बनाया.
क्रिकेट जगत में कायम है इंडियन टीम का जलवा-
- भारत की नंबर एक टेस्ट टीम ने दूसरी नंबर की टेस्ट टीम को हारा दिया.
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम मैच में भारत ने जीत हासिल की.
- इसके साथ ही भारतीय टीम ने यह पूरी सीरीज अपने नाम कर ली है.
- यह भारत की लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज में जीत है.
- इस सीरीज में भारत को पहले पुणे टेस्ट में 333 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था.
- इसके बाद भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी पाई.
- हालाँकि रांची टेस्ट का नतीजा ड्रा रहा.
अनुभवहीन कप्तानी में जीता मैच-
- भारतीय टीम के कप्तान इस मैच में कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.
- इस वजह से टीम की कप्तानी का दारोमदार हरफनमौला खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर आ गया.
- रहाणे ने धर्मशाला टेस्ट में अपनी भूमिका बखूबी निभाई.
- अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के 33वें टेस्ट कप्तान बने.
- रहाणे ने इससे पहले कभी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कप्तानी नहीं की थी.
- लेकिन इसके बावजूद उनकी मेजबानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा.
विवादित सीरीज-
- रांची टेस्ट इस सीरीज का सबसे विवादित मैच था.
- इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का डीआरएस मामले में तूल पकड़ा.
- इसी के कारण बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) आमने सामने आ गए.
- इसके बाद विराट को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने निशाना बनाया.
- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से की.