आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को मात दी। भारत ने इस मैच को आसान तरीके से अपने नाम किया और इसके साथ ही भारतीय टीम ने महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया।
नौ विकेटों से दी मात-
- इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
- बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेटों के नुकसान पर 155 रन बनाए।
- जवाब में भारत ने यह लक्ष्य केवल 33.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही।
- टीम की ओपनर बल्लेबाज दीप्ति शर्मा टीम के 22 रनों के स्कोर पर ही आउट हो गई।
- इसके बाद कप्तान मिताली राज (नाबाद 73) और मोना मेशराम (नाबाद 78) की अर्धशतकीय पारी
- की सहायता से टीम ने जीत हासिल की।
- कप्तान मिताली राज ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।
- मेशराम ने 12 चौकों की मदद से शानदार पारी खेली।
- शानदार प्रदर्शन के लिए मेशराम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
यह भी पढ़ें: अपने हिसाब से फील्ड लगाने की आजादी देते हैं विराट कोहली: उमेश यादव
यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने की आजीवन प्रतिबंध को हटाने की मांग