एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का मुहँ देखना पड़ा। मीरपुर में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कॉटे की टक्कर में पाकिस्तान के ऊपर जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने अपने विजय रथ को जारी रखा। हम सब जानते हैं कि भारत-पाक मुकाबला किसी टूर्नामेंट के फाइनल से भी ज्यादा ओहदा रखता है, ऐसे में भारत का यह मुकाबला जीतना खिलाड़ियों के मनोबल को एक नयी ऊंचाई देगा।
#IndvsPak
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वो भारत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अपने तीसरे सबसे कम स्कोर 83 रन पर ही सिमट गई। बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी आज फुस-फुस अफरीदी हो गये। जवाब में विराट कोहली और युवराज सिंह के द्वारा मुश्किल परिस्थितियों में बनायीं गयी साझेदारी के बदौलत पाकिस्तानी टीम के ऊपर विजय हासिल की।
Virat Kohli-Yuvraj Singh
एक बार फिर विराट कोहली की विराट पारी की बदौलत जीत दर्ज करते हुए एशिया कप में अपने विजय रथ को जारी रखा। पहले गेंदबाजी करते हुये भारतीय टीम ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया, हालांकि शुरुआत में मिले झटकों ने भारतीय टीम को भारत की बल्लेबाजी के लिए सोचने का एक मौका जरूर दे दिया है मगर विराट कोहली की शानदार पारी और जसमीत बुम्रह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय दर्शकों को खुशी से झूमने का एक मौका भी दिया है। विश्व कप में तो भारत-पाक मुकाबले के नतीज़ों के बारे में लोग जानते ही हैं, अब एशिया कप में दर्ज़ इस जीत ने फैन्स के उत्साह हो दोगुना कर दिया है। बेहद मुश्किल परिस्थितियों में अपनी शानदार पारी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ़ दी मैच के खिताब से नवाज़ा गया। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम अपने दर्शकों को खुशी से झूमने का मौका आगे भी देती रहेगी और अपने विजय अभियान को जारी रखेगी। है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें