मीरजापुर की आयरन लेडी निधि सिंह पटेल ने जमशेदपुर में आयोजित सुब्रतो क्लासिक अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने देश की झोली में डाल दिया. आज मीरजापुर में निधि के पहुँचने पर उनका और उनके साथी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ.

जनपद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा कायम-

  • बीते वर्ष 26 से 30 दिसम्बर तक हुए चैम्पियनशिप में जनपद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.
  • गोल्डेन गर्ल मेडल क्वीन के नाम से सुविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में विदाउट कॉस्ट्यूम के 315 किलोग्राम भार उठा कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया.
  • इसके साथ ही निधि ने बेंच प्रेस में 5 किग्रा भार उठाकर दूसरे स्वर्ण पदक भी हासिल किया.
  • डेड में भी निधि ने अपना दबदबा कायम रखते हुए तीसरे स्वर्ण पर भी कब्जा जमाया.
  • निधि ने तीन स्वर्ण पदक के साथ चैम्पियनशिप की सबसे शक्तिशाली महिला होने का खिताब भी जीता.

छह स्वर्ण पदक हुए हासिल-

  • निधि ने इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते.
  • उनके अलावा मुक्ता साहनी ने 47 किलो महिला भारवर्ग 5 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
  • 53 किलो पुरूष भारवर्ग में विरेन्द्र सिंह मारकाम ने बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम भार उठा कर स्वर्ण अपने नाम किया.
  • इसके बाद विरेन्द्र सिंह ने डेड लिफ्ट में 170 किलोग्राम भार उठा कर दूसरे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
  • इस प्रकार मीरजापुर के तीनों खिलाड़ियों ने छः स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें