भारत और वेस्टंइीज के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 237 रनों के भारी अंतर से जीत लिया है। इस टेस्ट को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में दी शिकस्त
- भारतीय टीम ने वेस्टंइडीज की टीम को 237 रनों के भारी अन्तर से हराया।
- इस मैच में भारतीय गेदबाजों ने शानदार प्रर्दशन किया।
- इंडिया की तरफ से सभी गेंदबाज़ों को विकेट मिले।
- भारतीय गेदबाज मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के तीन विकेट लेने में कामयाब हुए।
- इशांत शर्मा और रविन्द्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।
- भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
- गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाये थे।
- भारत के 353 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
- टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 217 रन पर घोषित कर दी और इस तरह वेस्टइंडीज के सामने 346 रन का लक्ष्य रखा था।
- इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं।
- यह पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के मैदानों पर एक सीरीज में दो टेस्ट मैच जीतने का गौरव हासिल किया।
- रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ‘मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड’ मिला।
- दूसरे टेस्ट मैच में भी अश्विन को ‘मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड’ मिला था।अख्तर के जन्मदिन पर वीरू ने ट्विटर पर उनका कुछ यूँ उड़ाया मजाक!