भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद 3 मैचों की टी-20 प्रतियोगिता शुरू हो गयी है।
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला:
भारत और जिम्बाब्वे के बाद आज 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत की ओर से आज 5 खिलाड़ी अपना पदार्पण मैच खेल रहे हैं। इससे पहले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप कर जिम्बाब्वे को हराया था। गौरतलब है कि, 20 महीने बाद भारत ने कोई वनडे सीरीज जीती है।
भारत के 5 खिलाड़ियों का अंतराष्ट्रीय पदार्पण:
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत की ओर से 5 खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। भारत की ओर ऋषि धवन, मंदीप सिंह, जयदेव उनादकत, लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
जिम्बाब्वे की सधी हुई शुरुआत:
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 मैच खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की है। ताजा समाचार मिलने तक ज़िम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुये 6 ओवेरों में के विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे ।
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 170 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। चिगंबुरा ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत की तरफ से बुमराह ने 2 विकेट लिए।
जवाब में भारत की शुरुआत बहुत ख़राब रही और पारी की पहली गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल आउट हो गए।
स्कोर बोर्ड:
जिम्बाब्वे: 170/6 (20.0 ओवर्स)
इंडिया: 8/1 (1 ओवर)