इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ज़माने वाले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाज़ो की रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर है. इसके साथ ही विराट टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बनने की होड़ में भी शामिल हो गए है. बता दें कि भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड केवल सुनील गावस्कर के नाम है.
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बन सकता है विराट-
- भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है.
- उन्होंने साल 1970/71 में हुए टेस्ट मुकाबलों में 774 रन बनाये थे.
- वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 154.80 की औसत से रन बनाये थे.
- जिसमे तीन अर्धशतक और चार शतक शामिल थे.
- भारत के लिए एक सीरीज में किसी भी बल्लेबाज़ का यह सर्वाधिक स्कोर है.
- इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भी गावस्कर ही है.
- 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 732 रन बनाये थे.
- इस सूची में तीसरे पायदान पर कोहली है.
- कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 692 रन बनाये थे.
- अब तक इंग्लैंड के साथ हुए चार टेस्ट मुकाबलों में विराट 640 रन बना चुके हैं.
- इस सीरीज का एक टेस्ट मैच बाकि है.
- अगर इस मैच में कोहली 135 रन बना लेते है तो वो गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जायेंगे.
- विराट की मौजूद फॉर्म को देखकर तो यही लगता है कि कोहली गावस्कर के इस रिकॉर्ड तो तोड़ने में ज़रूर कामयाब हो जायेंगे.