बीएसएफ ने ओएनजीसी को टाईब्रेकर में 5-3 से शिकस्त देकर अखिल भारतीय सुपर स्पोर्ट्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गये इस खिताबी मुकाबले में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
बीएसएफ ने ओएनजीसी को हराकर किया खिताब पर कब्जा-
- मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ गोल करने का अवसर मिला।
- मैच के 44वें मिनट में बीएसएफ के स्टार खिलाड़ी अविनाश थापा ने गोल कर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी।
- पहले हाफ में बीएसएफ की टीम 1-0 से आगे रही।
- मैच खत्म होने से पूर्व यानी 88वें मिनट में ओएनजीसी के सुखवीन्द्र ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
- निर्धारित समय तक यही स्कोर होने के बाद मैच टाईब्रेकर में चला गया।
- टाईब्रेकर में बीएसएफ की टीम ने ओएनजीसी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
- टाईब्रेकर में बीएसएफ की तरफ से मोहम्मद आसिफ, जखविन्द्र सिंह, विशाल और बंटी ने गोल दागे जबकि ओएनजीसी की तरफ से सत्यम और ओमकार ने गोल किये।
फाइनल मैच का उद्घाटन किया राज्यपाल राम नाइक ने-
- इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन राज्यपाल राम नाइक के द्वारा किया गया।
- बीएसएफ के विशाल को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
- जबकि बेस्ट गोलकीपर का अवॉॅर्ड ओएनजीसी के उबैद को दिया गया।
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब बीएसएफ के अविनाश थापा को मिला।
- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले मुज्मिल को दिया गया।
- इस अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सेवानिवृत्त गाउंड मैन रामानंद यादव एवं स्पेशल ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मोहम्मद हामिद को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
- विजेता टीम बीएसएफ को दो लाख रुपया का पुरस्कार मिला।
- जबकि उपविजेता टीम एक लाख रुपये का इनाम दिया गया।
[ultimate_gallery id=”51158″]
राज्यपाल राम नाइक ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला-
- सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले को देखने के लिए खास तौर पर सूबे राज्यपाल राम नाइक मौजूद थे।
- इस अवसर पर उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
- इस अवसर राज्यपाल ने कहा सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा दिया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है।
- उन्होंने कहा कि यूपी इस समय चुनावी दंगल चल रहा है, जिसका केंद्र लखनऊ है।
- राजनीति की तरह खेलों का दंगल समांतर चल रहा है जिससे पता चल रहा है कि लखनऊ वाले खेलों के शौकीन है।
- राज्यपाल ने कहा कि वह छात्र जीवन में बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी रहे।
- उससे मिले शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्यता का लाभ उन्हें अभी मिल रहा है।