[nextpage title=”Dhoni Down To Earth” ]
शोहरत ऐसी चीज़ है जिसके मिलने के बाद इंसान बदल जाता है. कई ऐसे अहंकारी सेलिब्रिटी होतें हैं जिन्हें शोहरत मिलती है तो उनका अंदाज़, रंग-ढंग सब बदल जाता है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे है देश का गौरव और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की. ये वोही धोनी हैं जिन्होंने भारत को पहले टी-20 विश्व कप का चैंपियन और 2011 में क्रिकेट विश्व विजेता बनाया था. धोनी के पास नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं है लेकिन धोनी की नेकी उनकी असली पहचान है. आइये जाने कुछ ऐसे किस्सों के बारे में जिसमे धोनी के ज़मीन से जुड़े होने की झलकी साफ़ नज़र आती है.
[/nextpage]
[nextpage title=”Dhoni Down To Earth” ]
हेयर स्टाइलिस्ट के बजाय नाई से बाल कटाना-
- पैसा इंसान की पुरानी आदतों को नहीं बदल सकता.
- धोनी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है.
- लेकिन फिर भी धोनी अपने बाल कटवाने के लिए किसी हेयर स्टाइलिस्ट के पास नहीं जाते है.
- धोनी को अपने घर पर नाई से अपने बाल कटवाना ज्यादा पसंद है.
[/nextpage]
[nextpage title=”Dhoni Down To Earth” ]
चाय वाले को डिनर पर ले जाना-
- धोनी जब टीटी के रूप में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर काम करते थे तो पास के ही टी स्टाल पर जाया करते थे.
- बीते दिन जब धोनी कोलकाता में थे तो वो उस चाय वाले से मिले.
- वहां उन्होंने न सिर्फ चाय पी बल्कि उस टी स्टाल के मालिक को डिनर पर भी ले गए.
- उस चाय स्टाल के मालिक ने अपने स्टाल का नाम ‘धोनी टी स्टाल’ रख लिया.
[/nextpage]
[nextpage title=”Dhoni Down To Earth” ]
धोनी ने की प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की मदद-
- दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस शतक बनाने के बाद भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने की फिराक में थे.
- लेकिन एक गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में फाफ डु प्लेसिस के पैरों में ऐंठन आ गई.
- फाफ डु प्लेसिस अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े.
- इसके बाद जिस तरह से रन आउट करने के लिए भागते है, उसी तरह वो फाफ डु प्लेसिस की मदद के लिए भागे.
- धोनी ने फटाफट अपने ग्लव्स निकाले उनकी मदद की.
[/nextpage]
[nextpage title=”Dhoni Down To Earth” ]
फैन के साथ ली सेल्फी-
- रांची की रहने वाली धोनी की एक फैन ने धोनी की गाडी का पीछा किया ताकि वो उनके साथ सेल्फी ले सके.
- धोनी ने भी अपनी फैन का दिल नहीं तोडा.
- अपनी फैन को खुश करने के लिए वो उनके साथ सेल्फी लेने को तैयार हो गए.
[/nextpage]
[nextpage title=”Dhoni Down To Earth” ]
साथी खिलाड़ियों के साथ किया ट्रेन में सफ़र-
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुक धोनी को विजय हजारे ट्राफी में झारखण्ड का कप्तान चुना गया.
[/nextpage]