भारत के चीफ पिस्टल कोच सैयद वाजिद अली का पुणे में निधन हो गया. उन्हें पुणे के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान हार्ट-अटैक आया था. कोच सैयद वाजिद अली 60वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने पुणे आए थे. वाजिद अली भारतीय टीम के मुख्य कोच (पिस्टल) थे.
रेंज में आया हार्टअटैक-
- इंडियन चीफ पिस्टल कोच सैयद वाजिद अली अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है.
- पुणे में चल रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान उन्हें हार्ट-अटैक आया था.
- सोमवार रात करीब आठ बजे शूटिंग रेंज में उनको अचानक सीने में तेज़ दर्द उठा और वो गिर पड़े.
- इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.
- जहां उन्हें डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
- इसके बाद उनके परिवार को इस बात की सूचना दी गई.
- सैयद वाजिद अली मुख्य रेंज अधिकारी और जूरी के रूप में 60वीं राष्ट्रीय निशानबाज़ी स्पर्धा में आये थे.
- 59 साल के वाजिद अली भारतीय टीम के मुख्य पिस्टल कोच थे.
- दिल्ली के रहने वाले सैयद वाजिद अली का परिवार इस खबर से बेहद शोक में है.
यह भी पढ़ें: पिछले टूर्नामेंट में फिट नहीं थी, फिर भी खेली सायना
यह भी पढ़ें: पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, 16वीं बार बने विश्व चैंपियन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें