भारतीय टेस्ट टीम ने 8 साल बाद पार्थिव पटेल की वापसी हुई है. टीम में इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में खेल रहे ऋषभ पंत को नज़रअंदाज़ किया गया, बीसीसीआई के इस फैसले पर कई सवाल उठें है. इन सवालों का जवाब देते हुए कोच कुंबले ने दिया. इसके साथ कुंबले ने अश्विन और जयंत के लाजवाब प्रदर्शन की प्रशंसा की.
कुंबले ने बताया पार्थिव को चुने जाने का कारण-
- चोटिल विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में पार्थिव पटेल की वापसी हुई है.
- इस फैसले पर उठ रहे सवालों के जवाब कुंबले ने दिया.
- कुंबले ने कहा, ‘पार्थिव को इसलिए चुना क्योंकि वह अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता रहा है.’
- उन्होंने कहा, ‘युवा क्रिकेटर ऋषभ ने अपनी बल्लेबाजी से घरेलू क्रिकेट में काफ़ी रन जुटाए है, लेकिन पार्थिव को अनुभव के कारण चुना गया है.’
- साहा के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिचाव आ गया है इसलिए उसे इस टेस्ट मैच में ब्रेक देना बेहतर था.
अश्विन और जयंत से खुश कुंबले-
- कोच कुंबले ने फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन और युवा जयंत यादव की तारीफ की.
- उन्होंने कहा कि दोनों ने गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड के लाइन-अप को चकनाचूर किया, इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते.
- कुंबले ने कहा, ‘अश्विन छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर ऑल-राउंडर की भूमिका निभा कर उपयोगी योगदान कर रहे है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘अश्विन छठे नंबर की बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रहे है.’
- उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाजी और गेंद के साथ अश्विन वही कर रहें हैं जिसमे वह अच्छे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें