इंडियन टीम रविवार को जब पुणे में एकदिवसीय मैच खेलने उतरेगी तो भारतीय क्रिकेट के नई दौर की शुरूआत होगी। इस नए दौर का नाम होगा कोहली दौर।
धोनी पर होगी सबकी नज़र-
- इस मैच में धोनी विराट कोहली की कप्तानी में खेलेंगे।
- इस मैच से युवराज सिंह भी क्रिकेट मैदान में अपनी वापसी करेंगे।
- इसके अलावा विराट कोहली अपनी वनडे कप्तानी की शुरूआत भी इसी मैच से करेंगे।
- लेकिन इन सब के बीच जो सबसे ज्यादा आकर्षित करेेंगे वो है पूर्व कप्तान धोनी।
- कप्तानी से संन्यास लेने के बाद यह धोनी का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।
- बता दें कि एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है।
- अब विराट कोहली वनडे और टी-20 की कप्तानी संभालेंगे।
1984 में इंग्लैंड ने जीता था वनडे सीरीज-
- भारत में इंग्लैंड टीम ने 1984 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है।
- ऐसे में इस नई इंग्लिश टीम के सामने चुनौती कड़ी है।
- पुणे की पिच धीमें गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
- ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा।
- फिलहाल दोनों ही टीमों की प्रैक्टिस को देखते हुए कड़े मुकाबले और रोमांचक सीरीज़ की उम्मीद की जा सकती है।