[nextpage title=”news” ]
कुछ महीने पहले अचानक हुए सरकार की नोट बंदी के फैसले ने सभी को हतप्रभ कर दिया था, लेकिन बाद में सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को नई डिज़ाइन के साथ लांच किया था. वहीँ उसके बाद से नोट के डिज़ाइन को लेकर कई सारी खबरें आई हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की इन नोटों में बने चित्रों की क्या खासियत है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आये हैं. बता दें कि आपको जान कर हैरानी होगी कि इन नोटों (Indian currency) में बने सिंबल और चित्रों का अपना एक अहम महत्व होता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, खुलासा: इस काम के लिए करोड़ों रूपये ले रही ‘सनी’!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
जाने नोट (Indian currency) में बने चित्रों का महत्व:
1- 10 रूपये का नोट:
- दस रूपये की नोट पर नजर आने वाला ये चित्र का अपना एक अलग महत्व है.
- ये चित्र हमारे देश के जिव जंतु के पशुवर्ग की विभिन्नता को दर्शता है.
2- 20 रूपये का नोट:
- बीस रूपये के नोट में बने समुद्री पेड़ और विहंगम दृश्य पोर्टब्लयर के माउंट हैरिहट लाईट हाउस का है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- 50 रूपये का नोट:
- जी हाँ पचास रूपये की नोट पर हमारे कार्यपालिका संसद का फोटो बना हुआ है.
- जो हमारे देश में लोकतंत्र के महत्व को बताता है.
4- 100 रूपये का नोट:
- सौ रूपये के इस नोट पर बने कंचनजंघा का चित्र है, जो देश की ऊंचाई को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: एक चिड़िया की नजर से देखें ‘बनारस’ की खूबसूरती!
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: BMW कार से भी महंगी है ये ‘छिपकली’, जाने इसकी खूबियां!
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
5- 500 रूपये का नोट:
- बता दें कि नए पांच सौ के नोट में लाल किले की तस्वीर दिखती है.
- जो हमारे देश के इतिहास का प्रतीक है.
6- 2000 का नोट:
- बता दें कि दो हजार के नोट (Indian currency) में चन्द्रयान की तस्वीर बनी हुई है.
- जो हमारे देश के अंतरिक्ष मिशन को प्रतिनिधित्व करती है.
ये भी पढ़ें, देखें 25 लाख रुद्राक्ष से बना विश्व का सबसे ऊंचा ‘शिवलिंग’!
ये भी पढ़ें, देखें दुनिया की सबसे अजीबो-गरीब तस्वीरें, ‘विश्व रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है नाम!
[/nextpage]