[nextpage title=”viral” ]
गधे नाम के जानवर का नाम आते ही लोग मुस्कुराने लगते है। हमारे यहाँ जब भी किसी को गधा कहकर पुकारा जाये तो इसका मतलब होता है कि वह जरूर कोई आसान काम को नहीं कर पाया है इसी कारण उसकी उपेक्षा की जा रही है। गधे की देखरेख में भी ज्यादा खर्चा नहीं आता है और वह काफी बोझ लाद कर भी चल सकता है। मगर हमारे भारत में ही एक गधा (donkey) ऐसा भी है जिसकी कीमत किसी भी लग्जरी कार से भी ज्यादा बताई जा रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
कुछ ख़ास है विशेषताएँ :
- समाज में गधे की प्रजाति हमेशा से ही हास्य का कारण बनी हुई है।
- लोग गधे का इस्तेमाल सिर्फ बोझ लादने और सामान को इधर से उधर ले जाने में करते है।
- भारत में ही ऐसा गधा भी है जिसे खरीदने के लिए लोग लाखो रूपये खर्च करने को भी तैयार है।
- इस गधे का नाम है टीपू और इसकी खासियत जानकर हर कोई दंग रह जाएगा।
- हरियाणा के सोनीपत का एक टीपू नाम का गधा इन दिनों देश भर में छाया हुआ है।
- इस गधे को देश का सबसे महंगा गधा बताया जा रहा है जिसकी कीमत लाखो में है।
- टीपू के मालिक ने बताया कि उनके पास 5 लाख का ऑफर आ चुका है मगर उन्होंने मना कर दिया।
- असल में इस टीपू नाम के गधे का कद आम गधो से काफी बड़ा है।
- वैज्ञानिकों द्वारा इसका इस्तेमाल ब्रीडिंग बढ़ाने के लिए करते है।
- कई बार पशु मेले में इस गधे की लाखो रूपये बोली लगी मगर मालिक ने नहीं बेचा।
- इस गधे के खर्चे भी इसकी कीमत की ही तरह काफी महंगे है।
- टीपू का सिर्फ एक दिन का खर्चा ही हजार रूपये के आस-पास आता है।
- ये रोजाना कई किलो चने, 4-5 लीटर दूध और काफी मात्रा में हरा चारा खाता है।
- यही नहीं ये सब खाने बाद इसे कुछ मीठे में भी अवश्य चाहिए वर्ना ये कोई काम नहीं करता है।
- इसका मालिक टीपू को मजबूत बनाने के लिए उसे हर रोज सैर पर अवश्य ले जाता है।
- टीपू की एक बार का काम करने की कीमत भी 10 हजार रूपये है।
[/nextpage]