भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि भारत को विश्व कप से पहले एएफसी एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। भारतीय टीम एशियाई कप क्वालीफायर के लिए तैयार में जुटा है।
‘सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा’-
- सुनील छेत्री ने कहा कि हमें नियमित रूप से एएफसी एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर मानक तय करना होगा और हासिल करना होगा।
- भारतीय टीम एशिया कप क्वालीफायर की तैयारी कर रही है जिसमें उसका पहला मुकाबला म्यामां से होगा।
- सुनील छेत्री ने कहा कि उन्हें और टीम के खिलाड़ियों को म्यामां को हराने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा।
- उन्होंने बताया कि इस समय दक्षिण पूर्व एशिया में म्यामां सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘म्यामां हमारे लिए एक कठिन चुनौती है।’
- उन्होंने कहा कि अगर हमें जीत दर्ज करनी है तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।
- सुनील छेत्री ने 2019 एशिया कप में सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बताया।
- 32 वर्षीय सुनील छेत्री के अनुसार इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के लिए योग्य होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल कार्यक्रम में हुआ बदलाव!
यह भी पढ़ें: विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियन तजमुल इस्लाम कर रहीं एक इंडोर अकादमी की मांग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2019 asia cup
#AFC Asian Cup 2019
#AFC Asian Cup 2019 Qualifiers
#captain
#charismatic
#Football
#India
#Indian
#Indian football team
#Indian football team captain Sunil Chhetri
#mumbai
#Stephen Constantine
#Sunil Chhetri
#sunil chhetri 2019 asia cup
#team
#कप्तान
#करिश्माई
#टीम
#फुटबॉल
#भारत
#मुंबई
#सुनील क्षेत्री