फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत 129वीं पोजिशन पर पहुंच गई है। पिछले दस सालों में फीफा में भारत की ये बेस्ट रैंकिंग है। वहीं एशिया में इंडियन टीम की रैंकिंग 19 है।
बेस्ट रैंकिंग पर है भारत-
- फीफा ने अपनी नई वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है।
- पिछले दो सालों में उसने 42 स्थान का सुधार किया है।
- कुछ वक्त पहले तक भारतीय टीम 171वें नंबर पर थी।
- भारतीय टीम दुनिया की 129वें नंबर की टीम बन गई है।
- यह पिछले दस सालों में उसकी बेस्ट रैंकिंग भी है।
- हाल के दौरे में भारतीय फुटबॉल टीम ने 11 में से नौ इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की।
हर दिन आगे बढ़ रही इंडियन टीम-
- रैंकिंग में हुए सुधार के बारे में नेशनल फुटबॉल टीम के हेड कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने कहा, ‘हमने अपने सफर को सही दिशा में शुरू कर दिया है।’
- उन्होंने कहा कि एआईएफएफ ने मुझे वो काम करने की इजाजत दी जो मैं करना चाहता था।
- आगे उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम की प्रतिभा होती है।
- सीनियर फुटबॉलर व अर्जुन अवार्डी सुब्रत पाल ने कहा, ‘कोंस्टेनटाइन ने भविष्य के लिए जो टीम बनाई है वो हर दिन आगे बढ़ रही है।’
- सुब्रत पाल ने कहा कि अब हमारा टारगेट फीफा रैकिंग में 100 के अंदर पहुंचना है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#All India Football Federation
#asia
#Coach
#Fédération Internationale de Football Association
#FIFA
#Fifa Ranking
#FIFA World Rankings
#Football
#Football coach
#Football Organization
#Footballer
#India
#India Football Team
#India national football team
#Indian football team
#Indian Team
#Stephen Constantine
#Subrata Pal
#Team India
#इंटरनेशनल मैच
#इंडियन टीम
#एआईएफएफ
#एशिया
#नेशनल फुटबॉल टीम
#फीफा
#फुटबॉल
#भारत
#भारतीय टीम
#सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
#सुब्रत पाल
#स्टीफन कोंस्टेनटाइन