टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अज्ञात व्यक्ति ने चिट्ठी भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. यह चिट्ठी उनके घर 7 जनवरी को आई थी.
कार्यक्रम में जान से किया मना-
- गांगुली को पश्चिम मदिनापुर में 19 जनवरी विद्यासागर विश्वविद्यालय में होने वाले खेल के कार्यक्रम में बुलाया गया.
- पत्र में लिखा है अगर वो इस कार्यक्रम में शामिल हुए तो वापस नहीं लौट पाएंगे.
- गांगुली को एक अज्ञात व्यक्ति ने चिट्ठी भेजकर जान से मरने की धमकी दी है.
- सौरव गांगुली ने इस घटना की जानकारी आयोजकों को दे दी है.
- पुलिस अब इस मामले की जाँच में जुट गुई है.
- पुलिस यह जानने में लगी है कि यह धमकी किसी संगठन की और से आई है या किसी व्यक्ति की और से.
- लेकिन अभी यह तय नहीं है की गांगुली इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे या नहीं.
- हालाँकि गांगुली ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने की बात को ख़ारिज नहीं किया है.
- गांगुली ने कहा, ‘देखते है, अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘अगर मैं वहां जाता हूँ तो सभी को पता चल जाएगा.’
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते नज़र आएंगे धोनी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें