भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक ने भारत के गोल्फ के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इंडियन गोल्फ की स्टार खिलाड़ी अदिति को लेडीज़ यूरेपीय टूर की साल की सबसे उभरती हुई खिलाड़ी चुना गया है. इस दौरान अदिति अशोक टूर पर अपने पहले साल में लगातार दो ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय भी बनी.
महिला गोल्फ में छाई रहीं अदिति-
- बंगलुरू की अदिति लैला आइचा टूर स्कूल जीतने वाली पहली भारतीय बनी.
- उन्होंने रियो ओलिंपिक में कुछ समय के लिए बढ़त भी बनाई.
- अदिति ने ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया ओपन में पेशेवर डेब्यू किया था.
- लेडीज यूरोपीय टूर में लगातार चार टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में अदिति ने अपनी जगह बनाई.
- अदिति महिला इंडियन ओपन जीतकर यूरोपीय लेडीज टूर प्रतियोगिता जीतने वाली पहली महिला बनी.
- इसके बाद उन्होंने क़तर लेडीज ओपन के रूप में लगातार अपना दूसरा खिताब जीता.
- उन्होंने फ्लोरिडा में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में संयुक्त 24वें स्थान के साथ एलपीजीए में खेलने के आंशिक अधिकार भी हासिल किया.
भारत का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी-
- साल 2016 भारत के अन्य पेशेवर खिलाड़ियों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया.
- पुरुषों में अनिर्बान लाहिड़ी को मिश्रित सफ़लता मिली.
- एसएसपी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर ने खिताबों के साथ वापसी की.
- लाहिड़ी इस दौरान चौरसिया के साथ रियो ओलंपिक में खेलने वाले पहले भारतीय बने.
- एसएसपी चौरसिया ने रिसार्ट्स विश्व मनीला मास्टर्स के रूप में अपना सत्र का दूसरा खिताब जीता.
- यह भारत के बाहर उनका पहला एशियाई टूर खिताब है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें