भारतीय आइस हॉकी टीम लाख कोशिशों के बावजूद 2017 के सपोरो एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा लेने में असमर्थ है क्योंकि आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया टीम के लिए फण्ड इकठ्ठा करने में असफल रही है.
नहीं हो पा रहा फण्ड का इंतज़ाम-
- भारतीय क्रिकेट और टेनिस प्लेयर्स देश-विदेश में देश का नाम रोशन कर रहे है.
- इन प्लेयर्स को जीत के बाद इनाम राशि तक दी जाती है.
- सपोरो एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भारतीय आइस हॉकी टीम को फण्ड नहीं मिल रहा है.
- सरकार द्वारा दिए जाने वाले फण्ड का इंतेज़ाम ना हो पाया है.
- इसके कारण इंडियन हॉकी टीम 2017 एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा नहीं ले पायेगी.
खेलमंत्री विजय गोयल की उदासीनता भी आई सामने:
- ये पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े आयोजन के लिए टीम को फण्ड ना मिल पाने की परेशानी से दो-चार होना पड़ा है.
- बीते साल कुवैत में हुए टूर्नामेंट के लिए भी टीम को खेल मंत्रालय ने कोई सहयोग नहीं दिया था.
- उस वक्त क्राउड फंडिंग के जरिये टीम के लिए पैसा जुटाया गया.
- तब जाकर टीम कुवैत में होने वाले टूर्नामेंट में भाग ले पायी थी.
- अधिकृत खेल संस्था होने के बावजूद मंत्रालय का आइस हॉकी के प्रति उदासीन रवैया ये दर्शाता है कि खेल और खेल मंत्रालय भी राजनीति का अखाड़ा बन चुके हैं.
- आपसी स्वार्थ और निजी फायदों के आगे खेल संस्थाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है.
- विजय गोयल हमेशा मदद करने की बात करते हैं.
- लेकिन आइस हॉकी के मामले में उनकी दिलचस्पी भी ना के बराबर ही दिख रही है.
क्या खेल मंत्रालय इस आयोजन से था बेखबर:
- फण्ड ना मिल पाने की बात सामने आने पर एक और सवाल है जो उठाया जा रहा है.
- खेल मंत्रालय को आइस हॉकी के आयोजनों की कोई खबर नही मिल पायी.
- इसके अलावा इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन यह सवाल उठा रहा है कि टीम इंडिया ने विंटर एशियन गेम्स की औपचरिकता पूरी क्यों नही की, ये उलझन इस वक्त क्यों पैदा हुई?
- खेल मंत्रालय देश की टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किस आधार पर फण्ड देता है.
- आइस हॉकी और इसके रख-रखाव का खर्च कब तक क्राउड फंडिंग के जरिये चलेगा.
- क्राउड फंडिंग के जरिये ही अगर टीम को मदद लेनी है तो खेल बजट के नाम पर जो पैसा है उसका इस्तेमाल किन स्पर्धाओं के लिए किया जा रहा है.
सोशल मीडिया में आने लगी प्रतिक्रिया-
- इस सन्दर्भ में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है.
- फंड की कमी के कारण इंडियन हॉकी टीम का सपोरो एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा ना ले पाना बेहद शर्मनाक बताया जा रहा है.
https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/806022359429693441
- सोशल मीडिया पर लोगों ने आइस हॉकी टीम के अस्तित्व पर खेल मंत्री से जवाबदेही की मांग की.
वित्तीय संकटों की वजह से हमारी आइस हॉकीटीम अस्तित्व के लिए जूझ रही है, @VijayGoelBJP जी क्या आपकी बिलकुल भीजवाबदेही नहीं है?@narendramodi
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) December 6, 2016
- देश के लोगों ने विजय गोयल का आइस हॉकी टीम की अनदेखी करना बेहद निराशाजनक बताया है.
I am seriously disappointed with @VijayGoelBJP ji on ignorance of @icehockeyindia, association of tricolor should be respected indeed!
— Anil Tiwari (@Interceptors) December 6, 2016
जापान में होगा 2017 एशियन विंटर गेम्स-
एशियन विंटर गेम्स की मेजबानी जापान के सपोरो में किया जायेगा. इसमें 11 शीतकालीन खेलों को शामिल किया गया है. 2017 के विंटर गेम्स में 31 देश शामिल हो रहे है. यह आयोजन 19 फ़रवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.