मोहाली में खेले जा रहे भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बड़ा ही दिलचस्प रहा. इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 417 रन बनाये. इसके साथ ही भारत ने इस मैच ने 134 रनों से बढ़त भी बना ली है. इस पारी में निचलेक्रम के भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसके साथ ही ऐसा कारनामा भी किया जो आज तक भारतीय इतिहास में कभी नहीं हुआ.
निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल-
- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने ही पारी में अर्धशतक जमाया है.
- सातवें नंबर पर आये रविचंद्रन अश्विन ने 113 गेंदों में 72 रन बनाये.
- आंठवें नंबर पर रविन्द्र जड़ेजा ने 170 में 90 रन बनाये.
- नौवें नंबर के बल्लेबाज़ी करने आये जयंत यादव अपना पहला अर्धशतक जड़ा और 141 गेंदों पर 55 रन बनाये.
- ऐसा भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
जोड़ा सबसे बड़ा स्कोर-
- निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने ही पारी में अर्धशतक जमाया है.
- इसके अलावा नंबर 7 से लेकर नंबर 11 तक के बल्लेबाजों ने आज 280 रन जोड़े.
- यह भारत का निचलेक्रम के बल्लेबाजों द्वारा जोड़ा गया सबसे बड़ा स्कोर है.