भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने ख़राब आरोप लगाने वाले देश के शीर्ष गोल्फरों में शुमार एसएसपी चौरसिया के आरोपों पर हैरानी जताई है. बता दें कि एसएसपी चौरसिया ने रियो ओलिंपिक के दौरान उनके और अन्य के साथ ख़राब व्यवहार के लिए राष्ट्रीय ओलिंपिक संस्था और खेल मंत्रालय पर निशाना साधा था.
आईओए ने आरोपों पर जताई हैरानी-
- आईओए ने एसएसपी चौरसिया द्वारा लगाएं आरोपों पर हैरानी जताई हैं.
- चौरसिया ने दावा किया था कि आईओए ने उन्हें 30 लाख रुपए देने का वादा किया था.
- आईओए ने चौरसिया के इस दावे को ‘बकवास और गलत’ करार दिया है.
- भारतीय ओलिंपिक ने कहा कि उसने एसएसपी चौरसिया को कभी 30 लाख रुपए देने का वादा नहीं किया.
- इसके अलावा चौरसिया ने यह भी कहा था कि रियो में आवागमन का भी उचित इंतज़ाम नहीं था.
- चौरसिया ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ नौकरों की तरह बर्ताव किया गया.
- ओलिंपिक के समय भारत के दल प्रमुख रहे राकेश गुप्ता ने चौरसिया को आड़े हाथ लिया.
- रियो में भारत के दल प्रमुख रहे राकेश गुप्ता ने कहा कि एसएसपी चौरसिया चार महीने बाद यह मामला क्यों उठा रहे हैं.
- उन्होंने कहा, ‘चार महीने बाद शिकायत करने के बजाय खेल के दौरान उन्हें यह मसला ध्यान में लाना चाहिए था.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें