आईपीएल के 10वें संस्करण के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरू में 28 विदेशी खिलाडि़यों सहित कुल 76 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी की तारीख की घोषणा कर दी है। खबर थी की यह नीलामी 20 से 25 फरवरी के बीच हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण हुुई देरी-
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल नीलामी की तारीख की घोषणा कर दी है।
- खबर थी की यह नीलामी 20 से 25 फरवरी के बीच हो सकती है।
- इसके बाद खबर आई की यह नीलमी पहले चार फरवरी को होनी थी।
- लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण इसमें देरी हुई।
- बता दें कि बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल 10 टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अप्रैल से होगी।
- इसका फाइनल मैच 21 मई को होगा।
- बीसीसीआई ने बताया कि 750 खिलाड़ियों ने खुद का पंजीकरण कराया है।
- बोर्ड के अनुसार 2017 सत्र के लिए आईपीएल फ्रेंजाइजियां खिलाड़ियों की नीलामी अधिकतम 143 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि के साथ की जाएगी।
- टीमें ज्यादातर 27 खिलाडि़यों को जोड़ सकती है।
- नीलामी में 20 विदेशी खिलाडि़यों के साथ अधिकतम 76 खिलाड़ियों की खरीद की जा सकती है।