इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शुरूआत जल्द ही होने वाली हैं। इसके लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। लेकिन अगर आप आईपीएल का यह सीजन देखने को पूरी तरह तैयार है तो पहले यह पढियें। हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानना आईपीएल प्रेमियों के लिए आवश्यक हैं।

इस आईपीएल की खास बातें-

ipl2017

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का पहला मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा।
  • इस आईपीएल के 10वें संस्करण का फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा।
  • आईपीएल-10 की नीलामी की शुरुआती लिस्ट में 799 खिलाड़ी शामिल थे।
  • लेकिन निर्णायक सूची में मात्र 351 क्रिकेटर ही बचे।
  • इन 351 क्रिकेटरों में 226 खिलाड़ी भारतीय है।
  • इसके अलावा 351 खिलाड़ियों में 122 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है।
  • 223 अनकैप्ड क्रिकेटर है और 6 क्रिकेट खिलाड़ी आसोसिएट देशों से हैं।
  • नीलामी में कुल 76 क्रिकेटरों को ही खरीदा जा सकता है।

इन फ्रेंचाइज़ी के पास हैं इतना पैसा-

ipl auction

किंग्स इलेवन पंजाब – 23.35 करोड़ रुपये

दिल्ली डेयरडेविल्स – 21.5 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद – 20.9 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइटराइडर्स – 19.75 करोड़ रुपये

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स – 19.1 करोड़ रुपये

गुजरात लायंस – 14.35 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 12.825 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस – 11.555 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक खबरों बिकती है: सानिया मिर्ज़ा

यह भी पढ़ें: इशांक जग्गी बने आईपीएल नीलामी सूची के नवीनतम प्रवेशी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें