आज से आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है. आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से इस लीग का आगाज़ होगा. मैच शुरू होने से पहले इस सत्र का रंगारंग आगाज़ होगा जिसमें क्रिकेट जगत के साथ साथ बॉलीवुड का भी तड़का देखने को मिलेगा.
आईपीएल के अब तक के जादुई आंकड़े-
- 4000 रन के आंकडे को अब तक विराट कोहली और सुरेश रैना ने ही छुआ है.
- 150 से अधिक छक्के अभी तक केवल क्रिस गेल (251), रोहित शर्मा (163) और सुरेश रैना (160) ने ही लगाए है.
- विराट कोहली इस आंकडे से केवल एक कदम पीछे है.
- 42 शतक अब तक इस लीग में लग चुकें हैं.
- सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल (5) ने और उसके बाद विराट कोहली (4) ने लगाए है.
- 100 से अधिक विकेट अब तक सात गेंदबाज़ ले चुकें हैं.
- इसमें सबसे ऊपर लसित मलिंगा हैं जिन्होंने 143 विकेट लिए है.
- 14 से अधिक हैट्रिक अब तक लग चुकीं हैं.
- इसमें सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक अमित मिश्रा ने बनाई है.
- युवराज सिंह ने एक ही सत्र में दो बार हैट्रिक लगाई थी और वो ऐसा करने वाले एकलौते गेंदबाज़ हैं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 10: कोलकाता नाइटराइडर्स की जर्सी में हुआ ये खास बदलाव!
यह भी पढ़ें: आईपीएल-10: सचिन, हरभजन और मलिंगा को सम्मानित करेगी मुंबई इंडियंस!