देश में बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए रेल विभाग ने सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार करने और आकस्मिक हादसों से बचने के लिए पांच आसान तरीके (indian railway issued important guidelines) सुझाए हैं। रेलवे क्रासिंग के इन पांच तरीकों को अपनाकर आप भी सुरक्षित रेलवे ट्रैक को पार सकते हैं।
यह भी पढ़ें… वाराणसी-छपरा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य हुआ शुरू!
दोनों तरफ देखकर करें रेल लाइन पार :
- रोजाना या जब कभी भी आप रेल लाइन की तरफ से गुजरें तो सावधानी बरतें।
- रेल लाइन से गुजरते वक्त सावधानी पूर्वक दोनों तरफ जरूर देख लें।
- इसके बाद आराम से वहां से गुजरें, नहीं तो सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी हालात हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें… सबसे साफ़ रेलवे स्टेशनों में शामिल हुआ लखनऊ जंक्शन!
ट्रेन की आवाज सुनाई दे तो रुक जाएं :
- कई बार कुछ लोग हड़बड़ी में रेल लाइन पार करने की गलती कर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
- अगर आप रेल लाइन के आस-पास हैं और वहां से गुजरने वाले हैं तो एक बात का ध्यान रखें।
- ध्यान रखें कि अगर ट्रेन के आने की आवाज सुनाई दे या कोई संकेत दिखाई दे तो हड़बाकर रेल लाइन न पार करें।
- वहां थोड़ी देर रुक जाएं, जब ट्रेन चली जाए तो आप जाएं।
रेलवे ट्रैक पर टहले नहीं :
- कई बार लोगों को देखा गया है कि वह रेलवे ट्रैक पर टहलते हैं।
- कुछ लोग तो शौचालय करने के लिए भी रेलवे ट्रैक का उपयोग करते हैं।
- अपनी जान को जोखिम में डालने से अच्छा है कि इस स्थान से हमेशा दूर रहें।
यह भी पढ़ें… भारत क्यों शामिल है रेल दुर्घटनाओं के सफर में?
समपार (रेलवे फाटक) गिरने के बाद अपने वाहन को रोकें :
- अक्सर देखने को मिलता है कि जब ट्रेन आने को होती है समपार फाटक गिरा दी जाती है लेकिन कुछ लोग अपने वाहन के साथ तब भी जाते हैं।
- ऐसे में कई बार कुछ लोग इस तरह रेल हादसे के शिकार हो जाते हैं, कई लोग बिना मौत के अपनी गलती से मर गए।
- इसके बावजूद भी लोग समपार फाटक गिरने के बाद अपनी साइकिल व मोटरसाइकिल को नीचे से निकलते हैं।
- अगर आप भी ऐसा करते हैं तो संभल जाएं, थोड़ी देर में कुछ बिगड़ने वाला नही है।
रेल लाइन से गुजरते समय से इयरफोन का उपयोग न करें :
- ट्रेन किसी भी ट्रैक पर, कभी भी एवं किसी भी दिशा में आ सकती है।
- इसलिए रुकें दाएं-बाएं देखें फिर सुरक्षित रेलवे ट्रैक को पार करें।
यह भी पढ़ें… ‘सबका साथ सबका विकास’…आईना दिखाती रेलवे स्टेशन की ये तस्वीर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#important guidelines passengers
#indian railway issued important guidelines
#Indian Railways
#rail track
#Railway issued guidelines
#simple steps for safe crossing
#Ways to cross secure rail track
#भारतीय रेलवे
#रेल दुर्घटना
#रेल विभाग
#रेलवे ने जारी की गाइडलाइंस
#सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार करने के तरीके