भारतीय शूटर पूजा घाटकर ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसऍफ़) विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल में ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यह शूटर पूजा घाटकर का पहला मेडल है.
पिछले साल मेडल जीतने से चुकीं थी पूजा-
- भारत की पूजा घाटकर ने आईएसएसऍफ़ विश्व कप ने भारत को कांस्य दिलाया है।
- उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल में यह मेडल जीता।
- पिछले साल पूजा घाटकर इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसऍफ़) विश्व कप में चौथे स्थान पर रही थीं।
- इसके साथ ही वो ब्रांज मेडल जीतने से चूक गई थीं।
- लेकिन इस बार पूर्व एशियाई चैम्पियन पूजा घाटकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रही।
- 28 साल की पूजा फाइनल में 228 . 8 के स्कोर करने में सफल रही।
- फाइनल मुकाबले में पूजा की बंदूक का ‘ब्लाइंडर’ भी गिर गया।
- इसके बाद उन्हें आखिरी के कुछ शाट आंख बंद करके लगाने पड़े।
- लेकिन फिर भी भारत की चैंपियन पूजा घाटकर ने भारत को ब्रांज दिलाया।
- आईएसएसऍफ़ विश्व कप में चीन की मेंगयाआे शी ने 252 . 1 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: समीर वर्मा पहुंचे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
यह भी पढ़ें: एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेकर अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड