भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके ईशांत शर्मा ने आज अपने जीवन के 28 वसंत पूरे कर लिए है। ईशांत शर्मा आज मीडिया से दूर कुछ ख़ास दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे है।
शानदार रहा है अब तक का सफ़र :
- ईशांत ने 2007 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पर्दापण किया था।
- ईशांत 152 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर यह बता चुके हैं कि एक तेज गेंदबाज की सारी खासियत उनमें है।
- भारत के लिए वे अभी तक 72 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
- उन्होंने अपने पहले ही मैच में रिकी पोंटिंग का विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी।
- पोंटिंग उस समय ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हुआ करते थे।
- ईशांत शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रर्दशन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रहा है।
- उस मैच में उन्होंने एक इनिंग में 74 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
- हालांकि ईशांत बेहद प्रतिभावान होने के बावजूद अब तक अपनी असली क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं सके हैं।
- कुछ दिन पहले ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ सगाई की है।
- यह खिलाड़ी जोड़ा इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगा।