भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ‘बॉल टेम्पोरिंग’ का आरोप में फंस सकते है. ब्रिटिश मीडिया समूह डेली मेल ने अपुष्ट सबूतों के आधार पर आरोप लगाया है कि कोहली अपने मुँह से कुछ निकाल कर गेंद को चमकाने की कोशिश की.
गेंद से छेड-छाड़ का आरोप-
- समाचार-पत्र ने सबूत के तौर पर एक विडियो भी जारी किया है.
- विडियो में दावा किया है कि खेल के दौरान कोहली कुछ खा रहे थे.
- यह विडियो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की है.
- डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली मैच के दौरान किसी मीठी चीज़ खाने के दौरान उससे निकले थूक से गेंद को चमका रहे थे.
- रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टेलीविजन के कैमरों में कोहली अपने दाहिने हाथ की उंगली मुंह में डालते पकड़े गए हैं.
- मैच के दौरान कोहली कोई मीठी चीज़ खा रहे थे.
- इसके बाद वह गेंद के एक हिस्से को चमकाते देखे गए.
- हालाँकि इस दौरान मैदान पर मौजूदा अंपायरों य रेफरी ने कोहली को ऐसा कुछ करते नहीं पाया.
- विराट कोहली पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.9 जैसे चार्ज लग सकता है.
यह भी पढ़ें: पिछले चार साल में 379 खिलाड़ी डोप टेस्ट में रहे नाकाम- खेलमंत्री
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें