भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी ने हंगरी की सोफिया बेदो को हराकर अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। बता दें कि हंगरी की सोफिया बेदो ने कहा था कि वो सरिता को रिंग में रूला देंगी।
सरिता ने जमाई प्रोफेशनल मुक्केबाजी में धाक-
- खुमान लंपक स्टेडियम में आईबीसी फाइट नाइट के दौरान भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने हंगरी की सोफिया बेदो को हरा दिया।
- अपने पेशेवर करियर की शुरुआत सरिता देवी ने इस आसान मैच में जीत के साथ की।
- सरिता देवी ने सोफिया बेदो को 3-0 से मुकाबले में मात दी।
- सरिता देवी ने सोफिया की चुनौती को घरेलू दर्शकों के सामने ध्वस्त कर दिया।
- उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा कि एशियाई खेलों की घटना काफी दर्दनाक होती है।
- आगे उन्होंने कहा कि इसी कारण मैं पेशेवर बनी।
- उन्होंने कहा, ‘किसी भी मां के लिए अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाना सबसे बड़ा त्याग है।’
- सरिता ने बताया कि यह त्याग उन्होंने इसी दिन के लिए किया।
- मालूम हो कि सरिता के लिए यह जीत इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि उनकी विरोधी को 59 पेशेवर मुकाबलों में खेलने का अनुभव हासिल था।
यह भी पढ़ें: युवा खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने हासिल की टी-20 मैच पर जीत
यह भी पढ़ें: भारतीय सुपर स्पोर्ट्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बीएसएफ ने ओएनजीसी को टाईब्रेकर में दी मात
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें