भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज महिला टी-20 एशिया कप मैच में नेपाल को 99 रनों से मात दी. एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले गए एशियाई क्रिकेट परिषद के महिला टी-20 एशिया कप मैच में इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम ने टी-20 एशिया कप मैच के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
शानदार जीत मिली टीम को-
- टॉस हारकर भारतीय टीम ने 20 ओवेरों में पांच विकेट खो कर 120 रनों का लक्ष्य नेपाल टीम के सामने रखा था.
- भारतीय खिलाड़ी शिखा पांडे ने नाबाद 39 रन और वेल्लास्वामी वनीथा 21 रन बनाये.
- इसके अलावा अनुजा पाटिल ने 16 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 और नुजहत परवीन में 13 रन का योगदान दिया.
- नेपाल की गेंदबाजों रुबीना छेत्री ने 2 विकेट चटकाएं.
- सीता राणा मागर और करुणा भंडारी ने एक-एक विकेट चटकाएं.
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नही पाई.
- भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों की बदौलत 21 रनों में ही नेपाल टीम का सफाया कर जीत हासिल की.
- भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.
- इसके अलावा अनुजा पाटिल और सब्बनेनी मेघना को दो-दो विकेट हासिल हुए.
- शिखा पाण्डेय, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता हासिल हुई.
- टीम की खिलाड़ी शिखा पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
- इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें