भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में 15 रनों से हराकर सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. लेकिन इसके बावज़ूद महिला टीम अगले वर्ष होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश करने से चूक गई.
इंडियन टीम ने रखा था 200 रनों का लक्ष्य-
- बुधवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया.
- टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
- भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के सामने छह विकेट खो कर 200 रनों का लक्ष्य रखा.
- लेकिन भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 49.1 ओवरों में 184 के स्कोर पर आल आउट कर दिया.
- इस प्रकार भारतीय महिला टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया.
खेलना होगा क्वालिफायर-
- वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली.
- इस सीरीज को 3-0 से जीतने पर भी भारत को दो अंक मिले.
- भारतीय महिला टीम ने 18 मैचों में 9 जीत हासिल की.
- इसके साथ 19 अंक लेकर भारतीय महिला टीम पांचवा स्थान ही हासिल कर सकी.
- इसलिए अगले वर्ष होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश हासिल करने से चूक गई.
- अब भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप में प्रवेश हासिल करने के लिए क्वालिफायर खेलना होगा.
यह भी पढ़ें: B’day Special: वर्ल्ड कप फाइनल से हुई इनके क्रिकेट करियर की शुरुआत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें