भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी विश्व कप नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि उन्होंने महिला क्रिकेट को चर्चा में ला दिया है।

महिला क्रिकेट के लिए बेहतर दौर-

  • मिताली ने कहा, ‘हमारी टीम ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया।’
  • उन्होंने कहा, ‘मैं परिणाम के कारण इस तरह की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन हमने लोगों के बीच भारत में महिला क्रिकेट को लेकर चर्चा का माहौल पैदा किया है।
  • उन्होंने उम्मीद जताई कि यह महिला क्रिकेट के लिए बेहतर दौर लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें: अपनी टीम की खिलाड़ियों पर गर्व : मिताली राज

मिताली को तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार-

bmw

  • भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में एक सम्मान समारोह में मिताली ने शिरकत की
  • कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने यह बात कही।
  • इस कार्यक्रम में तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी।
  • मिताली ने कहा, ‘फाइनल हारने के बावजूद मैंने इस प्रकार के स्वागत की उम्मीद नहीं की थी।’
  • उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हम सभी फाइनल में हार के बाद दुखी थे।

यह भी पढ़ें: भारत में हो महिला आईपीएल की शुरुआत : मिताली राज

‘हमें तवज्जो नहीं दी थी’-

  • मिताली ने दो बार भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुँचाया है
  • उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक से मिली प्रशंसा और प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है क्योंकि बीते वर्षों में किसी ने हमें तवज्जो नहीं दी थी।”
  • कप्तान ने कहा, ‘इस बार टीवी और सोशल मीडिया पर मैचों का प्रसारण किया गया।’
  • आगे कहा कि इसने व्यापक वातावरण बनाया और कई लोगों ने भारतीय टीम के समर्थन में ट्विट भी किए।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार महिला टीम की खिलाड़ियों को करेगी पुरस्कृत!

यह भी पढ़ें: Exclusive: गांव वालों ने ट्रैक्टर चलाकर देखा था मैच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें