एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर खिताब किया अपने नाम, पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने टीम को दी बधाई.
टीम को मिली यादगार जीत –
- भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर में हुई महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीत लिया है.
- फ़ाइनल मैच में भारत ने चीन को 2-1 से हरा दिया.
- भारत इससे पहले महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 2013 में जापान के बाद उप विजेता रहा था.
- 2010 में पहले टूर्नामेंट में उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.
- मैच खत्म होने से 20 सेकंड पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और दीपिका ने रिबाउंड पर गोल कर दिया.
- हालांकि अंपायर ने इसे गोल करार देने के लिए समय लिया.
- लेकिन अंततः फैसला भारत के पक्ष में आया और वह पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रहा.
- इसके साथ ही भारतीय महिलाओं ने लीग मैच में शुक्रवार को चीन से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.
- लीग मैच में एक दिन पहले चीन ने भारत को 3-2 से हरा दिया था.
- पिछले हफ़्ते भारतीय पुरुष टीम ने भी एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीती थी.
टीम को मिली बधाईया-
- भारतीय महिला हॉकी टीम की इस रोमांचक जीत पर ढ़ेरों बधाईया दी जा रही है.
- प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रियें अपना बधाई सन्देश टीम को दिया.
Congrats to our women’s hockey team for winning the Asian Champions Trophy 2016. It is a great moment for Indian hockey. @TheHockeyIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2016
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी.
- उन्होंने कहा, ‘इस जीत से भारत की एशिया में हॉकी में बादशाहत की पुष्टि हो गई.’
- पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर पेज पर टीम को बधाई दी.
Congratulations to the women's hockey team on winning the Asian Champions Trophy! Fantastic achievement & a proud moment for Indian hockey
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2016
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें