[nextpage title=”news” ]

इन दिनों सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां ये दुनिया का एकलौता ऐसा समाज है जहां लोग मरने के बाद भी इस वजह से जिन्दा रहते हैं और अपने परिजनों (indonesian society) के साथ बीच सड़कों पर इस तरह घुम रहे हैं. वहीँ ये आपको भले ही चौकाने वाला लग रहा है, लेकिन हकीकत में यहां ऐसा हो रहा है.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

सड़क पर घूम रही लाशें (indonesian society):

https://youtu.be/bj6IfeiMinc

  • आपको बता दें कि इस दुनिया में बहुत से देश हैं जहां अलग-अलग धर्म और समाज के लोग रहते हैं.
  • लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं.
  • जहां की अजीबो-गरीब और खौफनाक परम्परा ने पूरी दुनिया के होश उड़ा कर रख दिया है.
  • आपको बता दें कि हर समाज में शादी से लेकर मौत तक के कई सारे अनुष्‍ठान होते हैं.
  • लेकिन आज हम आपको ऐसे एक समाज के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें, डियो: नशे में चूर पुलिसकर्मी ने राहगीर को बुरी तरह पीटा और फिर…

  • जहां पर मरे हुए लोग भी कभी भी नहीं मरते हैं.
  • आपको ये भले ही चौकाने वाला लग रहा है, लेकिन ये हकीकत में हो रहा है.
  • जी हां इंडोनेशिया (indonesian society) में मृतकों को कभी मृत नहीं माना जाता है.
  • बता दें कि यहां टोराजान समाज के लोग हर साल अपना पर्व ‘मानीने’ मनाते हैं.
  • जिसमे ये लोग मृत रिश्‍तेदारों, परिजनों के शवों को उनकी कब्र से खोदकर निकालते हैं और फिर उन्‍हें नए कपड़े पहनाते हैं.
  • वहीँ उन्हें अपने साथ सड़कों पर भी घुमाते हैं.
  • बता दें कि इनका मानना है कि ऐसा करने से मृतकों के साथ आपके अच्‍छे संबंध बनते हैं.

ये भी पढ़ें, वीडियो: सड़क पर ऐसे स्पॉट हुई ‘सलमान खान’ की GF, वीडियो हुआ वायरल

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें