न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेला जा रहा टेस्‍ट कई मामलों में रिकॉर्ड से भरपूर रहा है. टेस्‍ट के पहले दो दिन में ही कई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हुए.

कोहली और रहाणे के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

  • कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे दोनों ने अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया.
  • कोहली ने अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाया.
  • कोहली ने 366 गेंदों का सामना कर 211 रन बनाए.
  • विराट ने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया.
  • उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए.
  • रहाणे ने भी शानदार खेल दिखाया, लेकिन दोहरे शतक से महज 11 रन दूर रह गए.
  • 188 रन के निजी स्कोर पर वो अपना विकेट खो बैठे
  • कोहली-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रन की पार्टनरशिप की.

इस रिकॉर्ड से चूक गए विराट-रहाणे-

  • वर्ष 2008 में, पारी के दौरान दो बल्‍लेबाजों ने दो दोहरे शतक जमाए थे.
  • दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था.
  • तब गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्‍मण ने एक ही पारी में दोहरे शतक जमाए थे.
  • इस दौरान गौतम गंभीर ने जहां 206 रन बनाए थे, वहीं वीवीएस लक्ष्‍मण 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
  • गंभीर-लक्ष्‍मण के इस रिकॉर्ड की बराबरी से विराट कोहली-अजिंक्‍य रहाणे चूक गए.

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने लगाया दोहरा शतक, भारत बड़े स्कोर की ओर !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें