भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स में चल रहे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए.
पहला दिन-
- 90वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299-4.
- स्टीव स्मिथ ने जड़ा अपना 19वां टेस्ट शतक.
- 80वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 260-4.
- मैक्सवेल ने जड़ा अपने पहला अर्धशतक.
- 70वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226-4.
- 60वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198-4.
- टी टाइम: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 194-4.
- स्टीव स्मिथ ने पूरे किये अपना 5000 टेस्ट रन.
- 50वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 163-4.
- हेंडकोम्ब (19) को उमेश यादव ने किया एलबीडब्ल्यू.
- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जड़ा अपना अर्धशतक.
- 40वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137-3.
- 39वें ओवर में कोहली हुए चोटिल, गये मैदान के बाहर.
- लंच टाइम: 30वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109-3.
- ऑस्ट्रेलिया 100 रनों के पार.
- भारत को मिली तीसरी सफलता, शॉन मार्श (2) हुए आउट.
- उमेश यादव ने मैट रेंशो (44) को किया आउट.
- 20वें ओवर तक भारत का स्कोर 77-1.
- 10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के 50 रन हुए पूरे.
- 9वें ओवर में भारत को मिली पहली सफलता, डेविड वार्नर (19) हुए आउट.
- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला.
- दोनों टीमें मैदान में.
प्लेयिंग इलेवन:
भारत : लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, वृध्दिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैट रेंशो, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंक्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पॅट कमिंस, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन, जोश हाज़लेवुड
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें