भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम काम्प्लेक्स में चल रहे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी खेलते हुए 451 रन बनाये थे. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये.

दूसरा दिन:

  • दूसरे दिन का खेल समाप्त, 40वें ओवर तक भारत का स्कोर 120-1.
  • भारत का स्कोर 100 के पार.
  • केएल राहुल (67) को पॅट कमिंस ने किया आउट.
  • 30वें ओवर तक भारत का स्कोर 91-0.
  • केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक.
  • 20वें ओवर तक भारत का स्कोर 68-0.
  • 10वें ओवर तक भारत का स्कोर 32-0
  • भारतीय पारी की हुई शुरुआत.
  • पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 451.
  • ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा, हाज़लेवुड (0)को जडेजा ने किया रन आउट.
  • ऑस्ट्रेलिया के आठवां विकेट नाथन लियोन (1) के रूप में गिरा.
  • 134वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओकीफे (25) का विकेट गिरा.
  • 130वें ओवर तक भारत का स्कोर 435-7.
  • लंच टाइम: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार.
  • जडेजा ने पॅट कमिंस (0) को वापस पवेलियन भेजा.
  • मैथ्यू वेड (37) हुए आउट.
  • 110वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 372-5.
  • मैक्सवेल और स्मिथ की जोड़ी को जडेजा ने तोडा, मैक्सवेल (104) हुए आउट.
  • 100वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 328-4.
  • मैक्सवेल में जड़ा मेडेन शतक.
  • दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतरे.

पहला दिन:

  • 90वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299-4.
  • टी टाइम: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 194-4.
  • लंच टाइम: 30वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109-3.
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला.
  • दोनों टीमें मैदान में.

प्लेयिंग इलेवन:

भारत : लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, वृध्दिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैट रेंशो, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंक्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पॅट कमिंस, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन, जोश हाज़लेवुड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें