भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका टूर की शुरुआत कर रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से केपटाउन में खेला जा रहा है. टेस्ट की नंबर वन टीम भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज खुद को बेस्ट टीम साबित करना होगा. भारतीय टीम ने अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं, मौजूदा साउथ अफ्रीका टीम भी वर्ल्ड में नंबर 2 रैंकिंग पर है. अफ्रीका की पूरी टीम 286 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी लेकिन जवाब में भारतीय बल्लेबाजी क्रम भी लड़खड़ाता दिखाई दिया. भारत की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में अफ्रीका की बल्लेबाजी दूसरी पारी टेस्ट मैच के चौथे दिन बिखर गई.

130 पर सिमटी अफ्रीका की टीम:

फाफ बिना कोई रन बनाये आउट हो गए. बुमराह ने फाफ का विकेट झटका जबकि अमला और रबाडा का विकेट शमी ने झटक कर अफ्रीका को मुसीबत में डाल दिया है. हालाँकि AB डीविलियर्स अभी भी जमे हुए हैं. लेकिन शुरू में विकेट निकालकर भारतीय टीम अफ्रीका पर दबाव बनाने में कामयाब जरुर रही है. डी-कॉक के आउट होने के बाद अब AB के अलावा और कोई बल्लेबाज ख्याति प्राप्त नहीं बचा है, लिहाजा भारत की कोशिश अफ्रीका को जल्दी समेटने की कोशिश कामयाब रही. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 130 रनों के स्कोर पर ऑल  आउट हो गई. भुवी-पंड्या ने 2 जबकि शमी और बुमराह के खाते में 3-3 विकेट आए.

तीसरे दिन बारिश ने डाला खेल में खलल:

तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ. दूसरे दिन की समाप्ति पर अफ्रीका ने 65 रन बनाये थे जबकि दो विकेट गंवाए थे. दोनों विकेट हार्दिक पंड्या ने झटके थे. अफ्रीका के पास 142 रनों की बढ़त है. अफ्रीका बड़े स्कोर के साथ भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा जबकि भारतीय टीम की कोशिश बढ़त को सीमित करने की होगी ताकि अंतिम पारी में हार का खतरा न बढ़े. फ़िलहाल बारिश के कारण लंच घोषित कर दिया गया है. लगभग दो घंटे का खेल बारिश के कारण धुल गया. केप टाउन में आज खेल का तीसरा दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा है और अभी भी खेल शुरू नहीं हो सका था और पूरा दिन बर्बाद हो गया.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें