[nextpage title=”Father’s Day Special” ]
आज के दिन पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जा रहा है। हालांकि एक व्यक्ति के जीवन में पिता की क्या अहमियत होती है उसे एक दिन में बयां नहीं जा सकता, लेकिन इस दिन के जरिये पिता को सम्मानित जरूर किया जा सकता है।इसीलिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स दे के रूप में मनाया जाता है।
इस ख़ास मौके पर देखिये बार्सीलोना में 1992 में हुए ओलम्पिक का वह पल, जब एक रेस के दौरान एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। एक व्यक्ति के जीवन में उसके पिता की क्या अहमियत होती है, यह आप इस वीडियो को देखकर भलीभांति समझ सकते हैं।
अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”Father’s Day Special” ]
वीडियो में 1992 बार्सीलोना ओलम्पिक की एक रेस को दिखाया गया है, जब पिता-पुत्र की एक जोड़ी ने लोगों के सामने एक मिसाल कायम की। रेस के दौरान दौड़ते समय धावक डेरेक की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है। लेकिन वह कुछ देर रुकने के बाद लोगों द्वारा रोके जाने के वाबजूद एक पैर पर दौड़ना शुरू कर देते हैं। उसके बाद वहाँ पर जो कुछ हुआ, वह इतिहास का एक खूबसूरत पल बन गया।
वीडियो: कोबरा भी नहीं हिला सका इनका जज्बा, T कुमारन ने टाला बड़ा हादसा
[/nextpage]