[nextpage title=”handicapped man working” ]
अक्सर देखने में आता है कि गरीब और अनपढ़ लोगों को काम नहीं मिलता है। ये भी सुनने में आता है कि कोई काम नहीं मिलने के कारण और अपने घर के बोझ को उठा पाने में असमर्थ होने पर कुछ लोग छोटी-मोटी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं। लेकिन एक ऐसा वीडियो जिसे देखकर आप इस युवक के जज्बे को सराहेंगे कि किस प्रकार ये ‘दिव्यांग’ युवक अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करता है।
वीडियो देखिये अगले पेज पर
[/nextpage]
[nextpage title=”handicapped man ” ]
एक पैर ना होते हुए जिस प्रकार ये युवक ट्रॉली की सहायता से ईंट ढोने का काम करता है। एक पैर में पूरी तरह से लोहे की छड़ें लगी हैं और दूसरी तरफ ये युवक अपने हिम्मत और मेहनत के दम पर ट्रॉली में ईंट भरकर ले जाने का काम करता है। ये उन हजारों लाखों युवकों के लिए सबक है जो बेरोजगार होने के बाद अक्सर गलत कामों की तरफ ध्यान देने लगते हैं और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता उन्हें बेरोजगार होने के साथ-साथ एक अपराधी भी बना देती है।
https://youtu.be/iTSDLQH1cL8
ऐसे में इस युवक के जज्बे और लगन से सीख लेने की जरुरत है। जब एक पैर होते हुए ये युवक मेहनत की रोटी खा सकता है तो फिर दोनों हाथ और पैर सलामत होते हुए मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालने में हिचक क्यों?
[/nextpage]